Breaking News

पंचायत भवन में रखे खाद्यान्न उठवाने के लिए एसडीएम को शिकायती पत्र सौपने जाता कोटेदार

 

 

कोंच- विकास खण्ड के ग्राम छानी में प्रधान और कोटेदार के तकरार राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न नही मिलने दे रही है।

ग्राम छानी के कोटेदार अमित कुमार बीती 22 अगस्त को गाँव के राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न बांटने के लिए कोंच स्थित गोदाम से ट्रेक्टर में भरकर खाद्यान्न ले गए थे चूँकि उस समय गाँव मे बारिश हो रही थी उनके घर तक कीचड़ के कारण ट्रेक्टर पहुच नही पा रहा था इस लिए कोटेदार में पूरा खाद्यान्न रास्ते मे पड़ने वाले गाँव के पंचायत भवन में रखवाकर ताला लगा दिया था अब जब बुधवार को वह खाद्यान्न उठाने पंचायत भवन गया तो अपने ताले के ऊपर एक और ताला देखकर वह खाद्यान्न नही उठा पाए तभी ग्राम प्रधान कमलेश भी वहां पहुच गया और पंचायत भवन से खाद्यान्न बांटने की बात कही कोटेदार ने एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर कहा है कि 30 अगस्त तक उन्हें राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न बांटना है उनकी मशीन की लोकेशन भी उनका घर है घर के अलावा दूसरी जगह से बितरण हो नही सकता कोटेदार एसडीएम से पंचायत भवन से खाद्यान्न उठवाने की मांग की है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!