।
आगामी सीजन मे भट्ठा बन्दी और देशव्यापी हड़ताल।
लखनऊ। ईंटों पर जीएसटी कर दर, आईटीसी क्लेम नहीं करने पर 1% से बढ़ाकर 6% तथा आईटीसी क्लेम करने की दशा में 5% से बढ़ाकर 12% करना थ्रेसहोल्ड लिमिट को 40 लाख से घटाकर 20 लाख करना, कोयले की कीमतों में लगभग 200-300% की बढ़ोत्तरी, भट्ठों को ज़िगजैग तकनीक में परिवर्तित करने के लिए मात्र 1 वर्ष के समय की बाध्यता, बिना कोई प्रमाणिक तकनीक उपलब्ध कराये, सरकारी, अर्द्धसरकारी निर्माण कार्यों में लाल ईंटों के प्रयोग पर आंशिक पाबन्दी, ईंट मिट्टी निकासी व पगमेल मशीन में मिट्टी डालने में जेसीबी प्रयोग की कोई सुलभ स्पष्ट नीति न होना आदि समस्याओं को केन्द्रीय एंव प्रान्तीय सरकारों के समक्ष बारंबार प्रस्तुत करने व 8 मार्च, 2022 को दिल्ली जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के बाद भी सरकार द्वारा अनसुना कर देने से नाराज देश के ईंट भट्ठा स्वामी अगले सीजन में भट्ठे बन्द रखकर पूर्ण हड़ताल पर जाने को विवश हैं। यह जानकारी होटल मेरा मन, लखनऊ में बुलाई गयी प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लखनऊ ब्रिक किल्न एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश
अग्रवाल व महामंत्री मुकेश मोदी ने संयुक्त रूप से दी। जनजागर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा है कि हम अपनी परेशानी प्रदेश सरकार को कई बार ज्ञापन देकर तथा वार्ताओं के माध्यम से अवगत कराते चले आ रहे हैं, परन्तु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। एक तरफ सरकार जिग-जैग टेक्नोलोजी में परिर्वतन के लिये नोटिफिकेशन दिनांक 22.02.2022 को जारी कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ उच्चतम न्यायालय ने CIVIL APPEAL Diary No(s). 18213/2021 दिनांक 13 मई 2022 को एक आदेश में ईंट भट्ठो की चौड़ाई व उत्पादन क्षमता के सम्बन्ध में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी निर्देशित किया है। ऐसी स्थिति में उपरोक्त दोनों आदेशो का अनुपालन करने में ईंट भट्ठा व्यापारी भ्रमित है। भट्ठा मालिकों का विज्ञप्ति के माध्यम से कहना है कि ईंट मिट्टी निकासी तथा ईंट पथाई हेतु गारा बनाने के लिए पगमेल मशीन में मिट्टी डालने में JCB के उपयोग पर पुलिस का उत्पीड़न निरन्तर जिलो में हो रहा है। वर्तमान सरकार में 16 मार्च, 2018 व 18 अक्टूबर, 2021 में दिये गये निर्देश के बाद भी पुलिस उत्पीड़न बन्द नही हो रहा है। आज आधुनिक युग में ईंट भट्ठो पर ईंट मिट्टी बनाने वाली मशीनो के प्रयोग में JCB मशीन द्वारा ईंट मिट्टी को मशीनों में डालने हेतु प्रयोग तथा श्रमिको की मॉग पर ईंट भट्ठो पर ही JCB मशीन से मिट्टी खोदकर देना पड़ता है। इस लिये सरकार से हमारी मांग है कि ईंट मिट्टी निकासी व पगमेल मशीन में मिट्टी डालने में के सम्बन्ध में JCB मशीन प्रयोग करने की अनुमति सम्बन्धी स्पष्ट नीति आदेश जारी किए जाए। प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा महामंत्री के साथ, संरक्षक प्रमोद चौधरी, जे0पी0 नागपाल, कोषाध्यक्ष ताराचन्द्र यादव, सहमंत्री सुशील चंदानी, शैलेन्द्र सिहं, सहित कई भट्ठा स्वामी उपस्थित रहे।