आशियाना।
आशियाना थाना क्षेत्र में बीते तीन दिन बंद मकान का ताला तोड़ चोरी करने वाला एक शातिर को स्थानीय आशियाना पुलिस ने चोरी के सामान संग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है | पुलिस ने गिरफ्त में आये शातिर को दर्ज मुकदमे में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है | वहीं पुलिस दूसरे शातिर के तलाश में जुटी है |
आशियाना कोतवाली प्रभारी डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के रतन खंड में बीते तीन दिन पूर्व शातिर एक बंद मकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया था | पीड़ित गोविन्द विश्वकर्मा निवासी सेक्टर- 3 एल्डिको 710 एल्डिको थाना पीजीआई द्वारा चोरी की शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर शातिर चोरो को तलाश किया जा रहा था वहीं मंगलवार शाम मुखबिर की सूचना पर
एमएन पुलिया के पास से चोरी गये समान के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है | शातिर के पास चोरी किया गया सामान राउटर मशीन, एक हैमर मशीन, एक ग्रान्डर मशीन, एक मीडियम ड्रिल मशीन, एक कटर मशीन बरामद हुआ है | पुलिस की पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय रंजीत कश्यप पुत्र स्व० गंगाचरन निवासी ग्राम निधान खेडा थाना शोहरामऊ जनपद उन्नाव के रूप में दिया है | शातिर को दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है | वहीं शातिर का दूसरा साथी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस लगी है |



