रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
खंड शिक्षा अधिकारी, व ए आर पी ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों को किया सम्मानित
पुरवा- उन्नाव
प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में उन्नाव जिले के कुल 28 बच्चों ने सफलता प्राप्त की । उन सफल 28 बच्चों में 7 बच्चे विकासखंड पुरवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिगवां सदकू के सफल रहे। इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी होने पर विकासखंड पुरवा सहित जिले के कई गणमान्य लोगों द्वारा विद्यालय परिवार और बच्चों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। सोमवार को बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय कि शिक्षकों के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ताकि इससे प्रेरित होकर अन्य बच्चे भी प्रेरणा ले सकें। और आगामी परीक्षा में मेहनत कर परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में खंड शिक्षा अधिकारी पुरवा शिवेश सिंह , ए आर पी आलोक अवस्थी पहुंचे। सभी ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सभी सफल छात्रों को मैडल पहनाकर तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही ए आर पी आलोक अवस्थी द्वारा सभी शिक्षकों सफलता के लिए बधाई देते हुए पेन देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य देव प्रकाश ने बताया कि विद्यालय के कुल 12 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 7 छात्र सफल हुए। आशीष कुमार, अमन कुमार, राघव ,प्रियंका, शिवानी, अंशिका, कीर्ति वर्मा ने सफलता प्राप्त की। इन सभी छात्रों को 1000 रुपए प्रतिमाह 4 वर्ष तक मिलते रहेंगे। यह योजना उन बच्चों के लिए वरदान है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते। हमारा प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष और अधिक बच्चों को तैयारी कराए,ताकि इससे भी अधिक बच्चे सफल हो सके।