अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
जालौन
छिरिया सलेमपुर केंद्र सरकार द्वारा गठित एनजीटी टीम के द्वारा ग्राम पंचायत छिरिया सलेमपुर विकासखंड जालौन की अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें भूसा घर टीन सेट पानी की व्यवस्था आदि को देखकर टीम संतुष्ट हो गई छिरिया सलेमपुर में गौशाला में गोवंश के रहन सहन सहित खान-पान की व्यवस्थाओं को चेक किया एवं गौशाला में गोवंशो की संख्या पूछते हुए तैनात कर्मचारियों से पूछताछ की गई वहीं शासन के निर्देशतर्गत गोबर प्रदूषण संबंधित जानकारी लेते हुए भूसा स्टॉक सहित हरे चारे सहित अन्य सुविधाओं को लेकर जानकारी ली गई वही बारिश में होने वाले रोग उपचार व बचाव के लिए मवेशियों के बैठने उठने की समस्या को लेकर बताया गया साथ ही गोबर से कंपोस्ट खाद बनाना वह मृत मवेशियों को दफन करने की जानकारी दी गई क्षेत्र में अधिकांश गौशालाओं के गोवंश को अन्ना ही रखा जाता है जो कि बारिश में उक्त बेसहारा गोवंश हाईवे सड़क व सार्वजनिक स्थलों में ही अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं एवं कई ग्राम पंचायतों को रखरखाव की कोई व्यवस्था ही नहीं है इस मौके पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 4 सदस्य टीम के प्रभारी एके त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी संदीप यादव ग्राम विकास अधिकारी संगीता यादव मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झांसी दीपा अरोड़ा जी ग्राम प्रधान सोनल तिवारी प्रधान प्रतिनिधि आशु तिवारी और समस्त ग्रामवासी एवं स्टाफ उपस्थित रहे
