कदौरा
अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कदौरा जालौन, ब्लाक क्षेत्र के ग्राम चतेला में बीती रात जश्न ईदमिलादुन्नबी का आयोजन किया गया जिसमे हाफिज व मौलानाओ ने दीनी व दुनियाबी तालीम के बारे में बताकर अमल करने के लिये कहा
सोमवार को ग्राम चतेला में जश्न ईदमिलादुन्नबी के आयोजन में जलसे की निजामत कारी व हाफिज तौसीफ रजा ने की ग्रोग्राम का आगाज तिलावते कलाम व नाते ये पाक से मशुरुद रजा, शफी हैदर हमीरपुर ने किया, मेहमाने खुशुशी सफीपुर शरीफ से चलकर आये वारिस ए सिलसिला ए बाकाईया सैय्यद हस्सान बाकई ने अपनी नूरानी तकरीर के दौरान कहा कि इंसान को अपना ईमान दुरुस्त रखना चाहिए और एक दूसरे की मदद करना चाहिए अगर कोई परेशान व्यक्ति नजर आए तो उसकी मदद करना चाहिए भूखे को खाना खिलाना चाहिए, मदद करते समय ये न देखे की वो किस धर्म का है यही तो हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब है,उन्होंने आगे कहा कि अपने माँ बाप की हमेशा सेवा (देखरेख) करना चाहिए हमेशा उनकी दुआये, लेना चाहिए यही तो सफलता की कुंजी है और दुनिया मे जन्नत है,और एक दूसरे से अच्छे अखलाक से पेस आना चाहिये,उन्होंने आगे कहा कि अपने अपने बच्चों को खूब पढ़ाये लिखाये जिससे वो अपने माँ बाप के साथ साथ देश का भी नाम रोशन कर सके और प्रोग्राम के अंत मे देश के लिए अमन चैन के दुआये मांगी गई जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे
इस दौरान,डॉ अनवार खान,बट्टन खान,रानू मंसूरी,रंजे खान,नौशाद,आदि लोग मौजूद रहे
