खबर दृष्टिकोण संवाद
दुदही /कुशीनगर । मामला स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल विशुनपुरा (गोसाईपट्टी) की है जहां रेल्वे ट्रेक पर सोमवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव के ही एक युवक सुखदेव गुप्ता शौच के लिए बाहर गए हुए थे कि दुदही तरफ से जाने वाली गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गए जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा की घर से बाहर जाने के 2 घंटे बाद तक जब घर वापस नहीं आए तो परिवार वालों को चिंता होने लगी और छानबीन शुरू कर दिए तभी ग्रामीणों में किसी ने मामले की घर वालों को सूचना दी तब परिजनों में हड़कंप मच गया। क्योंकि एक ही परिवार के 6 सदस्यों का सहारा चिराग हमेशा के लिए बुझ गया था। मृतक सुखदेव के एक बेटा और चार बेटियां है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी और बिशनपुरा थाने की पुलिस ने पंचनामा बनवाया व लाश को पीएम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को परिजनों ने शाम 4 बजे तक शव का अंतिम संस्कार कर दिया।