खबर दृष्टिकोण कुशीनगर
कसया /कुशीनगर । बुधवार को थाना कसया पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के हरका के रहने वाला है। थाना कसया प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अरूण गौड़ पुत्र विनोद गौड़ के ऊपर थाना स्थानीय पर अपहरण एवं दुष्कर्म व पास्को एक्ट से संबंधित मुकदमा दर्ज है जिसके तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत अभियोग के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।