मेरठ, । बिजली बंबा बाईपास पर सुनसान इलाके में युवती की हत्या का प्रयास कर रहे भाई-भाई को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से छुरा भी बरामद किया है। सात लाख रुपये के लालच में वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर पीवीएस माल के नजदीक रहने वाली महविश ने बताया कि उसका भाई मोहसिन और भाभी फातिमा ढवाई नगर नौचंदी क्षेत्र में रहते हैं। विवाद के चलते वह भाई-भाभी से अलग रह रही है। एक साल पहले उनका एक मकान किदवई नगर लिसाड़ी गेट में 19 लाख रुपये में बिका था। उसके हिस्से में सात लाख रुपये आए थे। आरोप है कि तभी से भाई-भाई रंजिश रखते हैं। उसके रुपये हड़पना चाहते हैं।मंगलवार रात अचानक भाभी का फोन आया। कहा कि तुम्हारा भाई मुंबई से आ गया है, वह मिलना चाहता है। तुम दिल्ली रोड पर शापरिक्स माल आ जाओ। वह शापरिक्स माल पहुंची तो काेई नहीं था। इसके बाद फोन आया कि बिजली बंबा बाईपास पर एस्सार पंप के पास मौजूद हैं। वह आटो से पंप के पास पहुंची तो भाभी मिल गईं। वह बाईपास से अंदर सुनसान जगह पर उसे ले गईं। कुछ देर में भाई भी पहुंच गया। तभी उन्होंने गला घोंटना शुरू कर दिया। छुरी भी निकाल ली। इस दौरान वहां से पुलिस की जीप गुजर रही थी। शोर मचाने पर पुलिसकर्मी पहुंचे और उसे बचा लिया। दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गए। तहरीर पर रिपोर्ट भी दर्ज हो गई। एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने बताया कि दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवती को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम की संस्तुति की गई है।
