Breaking News

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की हुयी थी मौत,जांच में हुआ खुलासा

 

 

(पीएम में सिर में चोट लगने से मौत की हुयी पुष्टि,परिजन पीएम के बाद चालक का शव लेकर झारखंड के लिये हुये रवाना )

 

(पुलिस की जांच में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से ट्रक चालक की मौत होने की बात निकलकर आई सामने)

ख़बर दृष्टिकोण

मोहनलालगंज‌।मोहनलालगंज कस्बे की यूपीएएल फैक्ट्री में झारखंड से ट्रक लेकर सीमेंट की चादरे लोड करने आये चालक एहसान अंसारी निवासी न्यू आजादनगर थाना भूली,झारखंड का लापता होने के तीस घंटे बाद फैक्ट्री गेट के पास हाइवे किनारे झाड़ियो में बीते गुरुवार की दोपहर पुलिस को शव पड़ा मिला था,मृतक चालक एहसान अंसारी के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिये भेजा था,शुक्रवार को पीएम में डाक्टरो ने चालक के सिर में गम्भीर चोट लगने से मौत की पुष्टि की।वही जांच में जुटी पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खगांली तो एक कैमरे की फुटेज में बुद्ववार की सुबह फैक्ट्री के बाहर पुलिया पर चालक एहसान अंसारी बैठा हुआ दिखा।पुलिस ने पुलिया के पास नाले से मृतक चालक की टोपी व एक चप्पल भी बरामद किया है,वही पास में ही एक कार का टूटा साइड शीशा व पुलिया पर वाहन के रगड़ के निशान भी मिले है।जिसके बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से चालक की मौत होने की बात कही है।हालाकि पुलिस शव मिलने के 24घंटे बाद भी मृतक चालक का गायब मोबाइल फोन बरामद नही कर पायी है,पुलिस ने आशंका जतायी है एक्सीडेंट के दौरान फोन छिटककर दूर गिरा होगा,जिसे कोई उठाकर लेकर चला गया होगा।शुक्रवार को मृतक चालक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर झारखंड के लिये रवाना हुये।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में हाइवे पर पैदल टहलने के दौरान किसी अज्ञात वाहन कि टक्कर से ट्रक चालक की मौत होने की पुष्टि जांच में हुयी है,पीएम रिपोट में भी डाक्टर ने मौत का कारण सिर में चोट लगना बताया है।मृतक चालक के भाई शब्बू अंसारी ने अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने की तहरीर कार्यवाही के लिये पुलिस को दी।अज्ञात वाहन व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!