बगैर डिग्री डिप्लोमा के बने डॉक्टर
परसेंडी सीतापुर ग्राम पंचायत कसरैला चौराहे पर बंगाली दवाखाना एवं शिवबालक गुरु मेडिकल स्टोर जहां पर अवैध तरीके से बगैर डिग्री डिप्लोमा के डॉक्टर बनकर फिजीशियन से लेकर सर्जन तक के कार्य मेडिकल स्टोर चलाने वाले उक्त लोग कर रहे हैं जिनकी शिक्षा इतनी नहीं है कि यह लोग डॉक्टर डिग्री हासिल कर सकें फिर भी अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस लेकर उसकी आड़ में क्लीनिक चला रहे हैं फिजिशियन से लेकर सर्जन तक के कार्य किए जा रहे हैं दुनिया की ऐसी कोई भी बीमारी नहीं है जिन का इलाज इन के यहां नहीं होता है कोई भी ऑपरेशन हो यह लोग फटाफट कर देते हैं मरीज जीवित रहे या मर जाएं इसकी जिम्मेदारी उनके पास नहीं है इस प्रकरण की कई समाचार पत्रों द्वारा कई बार खबर प्रकाशित की जा चुकी है फिर भी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं और अवैध चलाने वाले क्लीनिक मालिकों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि इस भ्रष्टाचार में स्वास्थ्य महकमा भी शामिल है