ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी । आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के तहत 75 दिवसीय स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के 57वें दिन गुरुवार को विधायक नीलकंठ तिवारी ने आगागंज छोहरा इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया। वहीं स्वच्छता अभियान के दौरान छोहरा इलाके में खराब पड़े सुलभ शौचालय को लेकर क्षेत्रीय जनता ने विधायक से इसकी शिकायत की। वहीं नीलकंठ तिवारी ने क्षेत्रीय जनता को सुलभ शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया।नीलकंठ तिवारी ने बताया कि जब हम क्षेत्र में स्वच्छता के लिए निकलते हैं इस दौरान लोगों से संपर्क करते हैं और उनसे उनकी समस्या भी जानते हैं और प्रयास करते हैं कि उसका निराकरण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने बताया कि आज ही छोहरा इलाके में जब स्वच्छता कर रहे थे तभी यहां सुलभ शौचालय जो काफी दिनों से टूटा पड़ा है उसकी बात संज्ञान में आई। जिसके संबंध में अधिकारियों से बात की गई और शीघ्र ही उस शौचालय को बनवाने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को हम लोग 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। इस उपल्क्षय में प्रधानमंत्री जी का यह भाव है कि प्रत्येक घर पर 13 से 15 तक हनारा राष्ट्रीय ध्वज फराया जाएं। हम लोग स्वच्छता अभियान चलाते है, तो लोगों को घर-घर जाकर 13 से 15 अगस्त तक झंडा फहराने के लिए जागरूक भी रहे हैं। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने को लेकर भी जन जागरूकता फैलाई जा रही है।