लखनऊ खबर दृष्टिकोण। पारा थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने लगातार बंद घरो का ताला तोड़ चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है और पुलिस उन पर लगाम नहीं लगा पा रही है जिससे पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहा है। वर्ष के अंतिम माह में चोरो ने बंद घरो को निशाना बना कई घटनाओ को सफलता पूर्वक अंजाम दे चुके है। ऐसी ही घटना की पुनरावृत्ति करते हुए बेख़ौफ़ चोरो न्यू पारा कालोनी में एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़ घर में घुस चोरी की वारदात को अंजाम दे फरार हो गए। वापस लौटे परिजनों ने घर में चोरी की जानकारी होने पर स्थानीय थाना पर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
न्यू पारा निवासी अजय कुमार द्विवेदी पुत्र बृजेश चंद्र द्विवेदी के मुताबिक वह अपनी पत्नी का परीक्षा दिलाने बीते 21 दिसम्बर को घर में ताला बंद कर जोधपुर गए थे जहाँ से वो 27 दिसम्बर को अपने घर वापस लौटे तो देखा कि घर का मेन गेट व कमरे के सेन्टर का लॉक टूटा हुआ था, जब घर के अन्दर जा कर देखा तो कमरे के अन्दर रखी आलमारी का लॉक तोड़कर चोरों द्वारा सोने चांदी के जेवरात व नगदी को चोरी हो चुके थे । पीड़ित ने स्थानीय थाने पर सूचना दे लिखित शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।