सरकारी योजनाओं में हो रही दिव्यांगों की अनदेखी जिससे दिव्यांगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। शासन प्रशासन की समस्त योजनाओं के अंतर्गत व दिव्यांगो के आरक्षण के नियमानुसार जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों व ग्राम पंचायत भवनों पर दिव्यांगो को योग्यता के अनुसार नियुक्त किया जाए । जिले के समस्त बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म व तहसील व ब्लॉको चिकित्सालय पर कैंटीन के आवंटन में दिव्यांगजन को जोड़ा जाए ।
दिव्यांग जनों का बीपीएल राशनकार्ड बनाया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिव्यांग जन को आवास उपलब्ध कराया जाए वह शौचालय उपलब्ध कराया जाए । दिव्यांगों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराया जाए जिससे दिव्यांगजनों का भरण पोषण आसानी से हो सके ।आपका प्रयास समस्त दिव्यांग समाज के लिए सराहनीय होगा एवं सभी वर्गों में रोजगार के साथ जोड़ा जाए। जिससे दिव्यांगजन उत्कर्षसिता हो सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह, राष्ट्रीय सचिव बिंदू मौर्या, कोषाध्यक्ष विजय पाल, गुड्डू,सुशील कुमार, आनंद कुमार, हरिलाल, विजय गौतम आदि पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।