चोरों ने चौकीदार को पीटकर सिर फोड़ा,ध्वस्त कानून व्यवस्था का जिम्मेवार कौन?
लहरपुर (सीतापुर)-चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वह रात में चौकीदारी कर रहे लोगों पर भी हमला करने से नहीं चूकते है।
ऐसा ही एक मामला कस्बे के गौरिया प्रहलादपुर स्थित कबाड़ मार्केट में सामने आया है पीड़ित रामशरण पुत्र अर्जुन लाल निवासी ग्राम हिलालपुर ने कोतवाली को दिए प्रार्थना पत्र में बीती 7 जुलाई को रात करीब 11:00 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा सिर पर लाठी से वार करके घायल कर देने की शिकायत की है।
प्रार्थी ने बताया कि वह भूरे और अन्य कबाड़ी की दुकान पर चौकीदारी का काम करता है 1 दिन पूर्व भी रात में चोरों ने घुसकर दुकान में चोरी करने की कोशिश की थी किंतु आहट होने पर जब उसने देखा तो चोर भाग गए अगले दिन एक बार फिर चोरी की नियत से अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसने की कोशिश की आहट सुनकर जब उसने देखने की कोशिश की तो बदमाशों ने लाठी से उसके सिर पर हमला बोल दिया उसके शोर मचाने पर और लोगों को आते देख कर बदमाश मौके से भाग गए।
कुल मिलाकर कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है और कोतवाली पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।



