रोहितसोनी उरई
खबर दृष्टिकोण
आटा (जालौन)चमारी ग्राम प्रधान ने विधायक निधि वह सांसद निधि के प्रयास से ग्राम पंचायत में कई सीसी निर्माण व खड़ंजा निर्माण पुलिया निर्माण तालाब का शुद्धीकरण पंचायत भवन की मरम्मत सामुदायिक शौचालय कंप्लीट वह गरीब समाज के व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन का लाभ देने का कार्य किया भारत सरकार की चलाई गई अन्य योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत के लोगों को देने का काम किया जा रहा है चर्चा का विषय बने ग्राम प्रधान चमारी ब्रजेश कुमार गौतम सचिव कुनाल सिंह ग्रामवासी चमारी के लोगों ने बताया है कि जब से प्रधान बृजेश कुमार गौतम बने हैं तब से गांव में काफी बदलाव हुआ है साफ-सफाई से लेकर गरीब मजदूरों को मजदूरी मिली है व बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन उपलब्ध हो रही है लंबे समय से पढ़े गांव में नाली की समस्या को लेकर प्रधान बनते ही बृजेश कुमार गौतम ने नाले की साफ सफाई कराकर एक बड़ा काम किया है जो गांव में सराहनीय माना जा रहा है
