लखनऊ – आजम खां के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छह घंटे तक पूछताछ की है। यह पूछताछ आजम खां के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के साथ-साथ रामपुर की जौहर ट्रस्ट में हुई फंडिंग और बैंक खातों में आए पैसों के आधार पर की गई है। अब्दुल्ला को संबंधित दस्तावेजों के साथ बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया गया है।ईडी के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान अब्दुल्ला से उनके बैंक खातों में जमा किए गए पैसों के बारे में जानकारी मांगी गई। साथ ही जौहर यूनिवर्सिटी में जौहर ट्रस्ट के जरिए हुई फंडिंग से जुड़े सवाल भी पूछे गए। ईडी अधिकारियों के कई सवालों का जवाब अब्दुल्ला आजम नहीं दे सके। उन्होंने पेपर देखकर बताने की बात कही। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें बैंक डिटेल, संपत्तियों में किए गए निवेश और आय के क्या-क्या स्रोत रहे हैं उससे जुड़े दस्तावेज लेकर बृहस्पतिवार को दोबारा आने को कहा है। बता दें कि ईडी ने बीते दिनों अब्दुल्ला के साथ-साथ उनकी मां तजीन फातमा को लखनऊ जोन मुख्यालय में हाजिर होने के लिए कहा था। सूत्रों का कहना है कि तजीन को अब अगले सप्ताह बुलाया गया है।