लखनऊ मोहनलालगंज के भावा खेड़ा गांव में शराबी पति व देवर की प्रताड़ना व मारपीट से अजीज होकर महिला ने पुलिस में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है मोहनलालगंज के भावा खेड़ा गांव की रहने वाली कुसुमलता ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देते हुए अपने पति व देवर पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पति गुरुप्रसाद शराब पीकर मुझसे आए दिन गाली गलौज करते हुए मारपीट किया करते हैं बीते सोमवार की शाम मेरे पति शराब पीकर आए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बुरी तरह मुझे मारने लगे जिससे मेरे सिर व पैर में गंभीर चोटें आई हैं वही मेरे देवर संदीप मेरे पति का साथ देकर गालियां देते हुए मुझे मारने दौड़ा किसी तरह भागकर मैंने अपनी जान बचाई। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि पीड़िता कुसुमलता की तहरीर के आधार पर उसके पति व देवर के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
