कर्नलगंज/कटरा बाजार गोंडा। तहसील क्षेत्र के थाना कटराबाजार अन्तर्गत बनगांव ठेका पुरवा निवासी करीब 45 वर्षीय किसान राजेंद्र प्रसाद गौतम उर्फ राजू पुत्र रामचंद्र गौतम की शुक्रवार को शंकर चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। उक्त संबंध में परिजनों ने बताया कि राजू गुरुवार को किसी कार्य से गोंडा गए थे और देर हो जाने से वह वहीं रुक गए। जो शुक्रवार की सुबह बस से आकर कटरा बाजार के शंकर चौराहे पर बस से उतरकर अपने घर जा रहे थे कि पीछे से आ रहे अनियंत्रित ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि शव के दो टुकड़े हो गये वहीं शव ट्रक के चक्के में फंस गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला। उक्त संबंध प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताते चलें कि शुक्रवार को सुबह हुए हादसे में दलित किसान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत होने से परिवार में कोहराम मचा है।



