सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार कर भेजा गया जेल , लाइसेंसी बन्दुक पुलिस कस्टडी में |
घायल कैशियर का अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है उपचार |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग क्षेत्र में स्थित टर्मिनल बस स्टैंड के तीसरे तल पर बने कार्यालय में शनिवार दोपहर सुरक्षा गार्ड की लापरवाही से अचानक दो नाली बन्दुक फर्श पर गिर पड़ा और गोली चल गई इस दौरान कैश काउंटर पर खड़े सहायक कैशियर कांच के टुकड़े धसने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मौजूद कर्मचारियों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया | इस घटना की जानकारी होने पर स्थानीय आलमबाग पुलिस ने देर रात घायल सहायक कैशियर अलीगढ़ निवासी रमेश चंद्र शर्मा पुत्र स्व छोटे लाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सुरक्षा गार्ड बाजार खाला निवासी मुशर्रफ अली पुत्र मुसाहब अली को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है वहीं लाइसेंसी 12 बोर की दो नाल बन्दुक को पुलिस कस्टडी में ले अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुटी है | आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन ने बताया कि घायल की हालत अस्पताल में स्थिर बनी हुई है जिसका भर्ती कर इलाज चल रहा है | ज्ञात हो कि अवध डिपो कैसरबाग में सहायक कैशियर पद पर कार्यरत जनपद अलीगढ निवासी रमेश चंद्र शर्मा (59) शनिवार दोपहर आलमबाग टर्मिनल बस स्टैंड के तीसरे तल पर स्थित कार्यालय में पहुंचे जहाँ कैश काउंटर पर खड़े हो अपने सहायक कर्मचारी से बात कर रहे थे कि इसी दौरान स्टूल पर बैठे सुरक्षा गार्ड को नींद की झपकी आ गई और उसके हाथ से बन्दुक छूट गया था जो फर्श पर गिर पड़ा और उसमे से गोली चल गई थी | जो जाकर कैश काउंटर पर लगे मोटे कांच के शीशे को चीरते हुए निकल गई थी गोली चलने से कांच क्षतिग्रस्त हो गया था |