Breaking News

रिकार्ड मात्रा में बालू व मोरम का किया गया भंडारण, उचित मूल्य पर ही उपलब्ध होगी सामग्री

 

लखनऊ,। खनन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड मात्रा में बालू और मोरम का भंडारण कराया गया है । मानसून अवधि में खनिजों की किसी भी दशा में कमी नहीं होने दी जाएगी और अब तक का सबसे अधिक भंडारण प्रदेश में किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में भंडारण किए जाने से उपभोक्ताओं को उचित रेट पर खनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। यह जानकारी भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश की सचिव एवं निदेशक डा० रोशन जैकब ने दी।  डा० रोशन जैकब ने बताया कि प्रदेश में मानसून सीजन में खदानों में बालू एवं मौरम का खनन बाधित होने के बावजूद निर्माण कार्य हेतु उपखनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेश में बालू के भंडारण एवं बिक्री हेतु 201 लाइसेंस स्वीकृत किए गए हैं। इन लाइसेंसी के पास वर्तमान में 1772756 घन मीटर बालू बिक्री हेतु उपलब्ध है। मोरम के भंडारण एवं बिक्री हेतु 246 लाइसेंस स्वीकृत किए गए हैं ,जिनके पास वर्तमान में 5473899 घन मीटर मोरम बिक्री हेतु उपलब्ध है। निदेशक ने बताया कि खनिज विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा भण्डारण लाइसेंस धारकों के माध्यम से बालू एवं मोरम की बिक्री हेतु व्यवस्था की गयी है, जिसका जनपदवार एवं खनिजवार विवरण (विक्रेता का नाम, मोबाइल नंबर, विक्रय स्थल यथा तहसील ग्राम का जिओ लोकेशन एवं उप खनिज की विक्रय हेतु उपलब्ध मात्रा) खनिज विभाग द्वारा संचालित विभागीय माइन-मित्रा पोर्टल एवं विभागीय मोबाइल ऍप पर उपलब्ध है। कोई भी उपयोगकर्ता अपने जनपद से सम्बंधित भंडारण केंद्र के सम्बन्ध में सूचना पोर्टल एवं मोबाइल ऍप द्वारा कभी भी कहीं भी प्राप्त कर सकता है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!