रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई ।। उरई में एस पी ऑफिस के पास जालौन चुंगी सभासद अनुराग श्रीवास्तव (दाउ) के घर में बिजली के खंबे से टकराती हुई सामने खड़े ई रिक्सा में मारी टक्कर जिसमे एक बाइक सवार घायल जिसकी सूचना सभासद ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पहुंचकर कार मालिक को बुलाकर कोतवाली भेजा मालिक से ड्राइवर की जानकारी चाही ड्राइवर मौके से फरार गाड़ी में अंडा व शराब पड़ी मिली मामले की शिकायत करने कोतवाली पहुंचे सभाषद
