रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- उपजिलाधिकारी अजीत कुमार जायसवाल ने स्थानीय विकास खण्ड की ग्राम पंचायत ऊंचगांव सानी में बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कुपोषण मुक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए।
शुक्रवार को एसडीएम अजीत जायसवाल ने आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण के दौरान बाल विकास विभाग की योजनाओं के सुचारू संचालन के संबंध में ग्रामवासियों एवं उपस्थित लाभार्थियों से जानकारी ली। वह स्थानीय विकास खण्ड के गांव ऊंचगांव सानी पहुंचे। उपस्थित लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन किया जा रहा है तथा प्रतिमाह नियमित रूप से विभागीय खाद्यान्न के अंतर्गत उन्हें चना, दाल, दलिया एवं तेल मिल रहा है। ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री के कार्य एवं खाद्यान्न वितरण से संतुष्टि व्यक्त की। आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित लाभार्थियों गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, किशोरियों को विभागीय जानकारी के साथ ही साथ 6 माह तक बच्चे को सिर्फ और सिर्फ स्तनपान कराने की सलाह दी तथा बताया कि मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार है। 6 माह तक स्तनपान के अलावा पानी की एक बूंद भी नहीं देना है, ताकि बच्चा स्वस्थ रहे, बीमारियों से बचा रहे और उसका समुचित सर्वांगीण विकास हो सके। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा सिंह, पुष्पा सिंह एवं फूलमती एवं केंद्र की सहायिका उपस्थित रहीं। उपजिलाधिकारी द्वारा लाभार्थी श्रीमती की गोद भराई एवं छः माह की आयु पूर्ण कर चुके बेटे मयंक का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया। साथ में उपस्थित रहे बाल विकास परियोजना अधिकारी हरीश कुमार मौर्य द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का नियमित वजन लेने और आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय परामर्श की भी जानकारी दी गई। निरीक्षण के समय बाल विकास परियोजना अधिकारी हरीश मौर्य, सुपरवाइजर सुमिता मिश्रा, अनामिका तिवारी, संजीता यादव, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जाकिर अली, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा सिंह, पुष्पा सिंह फूलमती आंगनबाड़ी सहायिकाएं, शिक्षक विजय बाथम एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।