लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाले एक लेबर के बंद घर में घुस बेख़ौफ़ चोरो ने नगदी समेत एलसीडी टीवी , सिलेंडर इन्वर्टर की बैटरी व अन्य सामान चोरी कर ले गए | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
पीजीआई कोतवाली प्रभारी राणा राजेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाबू खेड़ा निवासी गंगाराम पुत्र राम गोपाल के मुताबिक वह एक जलपान गृह में लेबर का काम करता है | रोज की तरह सोमवार को भी वह अपने घर में ताला बंद कर दुकान चला गया था शाम समय जब वापस लौटा तो देखा कि उसके घर में चोरी हो चूका था जिसकी सूचना पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी | पुलिस ने जाँच के बाद पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है | वहीँ पीड़ित के मुताबिक चोरो ने उसके घर से दस हजार रूपये नगद समेत एलसीडी टी०वी०, सिलेण्डर, 02 इनवर्टर की बैट्री एवं घर में रखे
अन्य सामान को चोरी कर लिया गया।