माल दो दशक से कस्बा स्थित बस अड्डे से लल्लू सिंह के घर की ओर जाने वाला रास्ता नागरिकों के आवागमन के लिए सिरदर्द बना हुआ था।उक्त मार्ग पर खुली बहती नाली के कीचड़ तथा गन्दगी से त्रस्त नागरिकों ने कई बार समस्या दूर करने की मांग प्रशासन से कर चुके थे।परंतु इस तरफ किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया।बरसात के दिनों में नागरिकों के आवागमन की दिक्कतों का अनुमान लगाकर ग्राम प्रधान आशुतोष चौरसिया ने इंटर लॉकिंग कार्य करा कर नागरिकों की आवागमन समस्या का निराकरण कर दिया। वही लंबे समय से कस्बा स्थिति जल निकासी का नाला जिसकी दशकों से सफाई न होने से जमा कीचड़ से गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया था। बीते दिनों नाले में कई सुवरो के शव पड़े होने से आ रही दुर्गन्ध से कस्बा वासियों सहित दुकानदारों का जीना दूभर हो गया था। जनहित को ध्यान में रखते हुये व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, राजेश रस्तोगी, उमाशंकर त्रिपाठी ,उत्तम त्रिपाठी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान से नाला सफाई की मांग की थी। जिसपर संज्ञान लेते हुये प्रधान आशुतोष चौरसिया ने गुरुवार जेसीबी लगाकर नाले की सफाई कराई। इस कार्य से अब तक अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे मुहल्लेवासियों ने प्रसन्नता जताई है।
