आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक खाताधारक को जालसाजों ने फोन कर एप्लिकेशन डाऊनलोड करा खाते से हजारो रूपये पार कर दिए | खाताधारक ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर मोबाईल नंबर आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है |
आलमबाग थाना क्षेत्र के चन्दर नगर 8/4 में रहने वाले ललित कुमार धवन पुत्र वीरेन्द्र कुमार धवन के मुताबिक बीते 9 जून की दोपहर उनके मोबाईल फोन पर एक नंबर से काल आया | कॉलर ने कहा कि रस्कडेस्क एप्लिकेशन डाऊनलोड करने पर फोन पे पर फंसा आपका पांच सौ रुपये वापस आ जायेगा खाताधारक ने कॉलर के कहे अनुसार जैसे ही एप्लिकेशन डाऊनलोड किया उनके खाते से 8501 रुपया निकल गए | जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित खाताधारक ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर मोबाईल नंबर आधार पर धोखाघड़ी समेत आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |