मोहनलालगंज लखनऊ
योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवम संस्कृति की अमूल्य देंन है योग अभ्यास शरीर एवं कर्म आत्मसयंम व पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है योग स्वास्थ्य का पूर्णतावादी दृष्टिकोण है योग मात्र व्यायाम नही बल्कि स्वयं के साथ विश्व व प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है योग शरीर मे होने वाले बदलावों को सहन करने में सहायक सिद्ध होता है उक्त उदगार पू .मा.विद्यालय मस्तीपुर मोहनलालगंज लखनऊ के प्रधानाध्यपक संजीव कुमार दीक्षित ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों व उपस्थित गणमान्यजन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए उक्त अवसर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए स.अ .श्री मती शशि शुक्ला ने बताया कि 27 नवम्बर 2014 को अंतरराष्टीय संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वे सत्र में हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व समुदाय से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आह्वान किया था 1 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 183 सदस्यों ने रिकार्ड117 सहसमर्थक देशो के साथ 21जून को ‘ अंतरराष्ट्रीय योग ‘मनाने का संकल्प लिया गया आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 21जून 2015 को राजपथ नई दिल्ली में प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया दो गिनीज वर्ड रिकार्ड के साथ 84 देशो के 35985 प्रतिभागियों ने एक स्थान पर एक साथ योग किया तबसे प्रति वर्ष(करोंना काल को छोड़कर) 21 जून को अधिकांश देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है एवं करोड़ो लोग योग की महत्ता को समझते है और योग करते है आज पू मा विद्यालय मस्तीपुर मोहनलालगंज में नामांकित 262 बच्चो 142 बच्चो नेशासन के निर्देशा नुसार व खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में उपस्थित रहकर योग्याभ्यास किया विद्यालय में दो सत्रों में कराए गए योग्याभ्यास में बच्चों ने प्रथम सत्र में भद्रासन , ताड़ासन, त्रिकोणासन, पद्मासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, पवनमुक्तासन भुजंगासन सूर्यनमस्कार शवाशन सहित अनेको योग्याभ्यास अध्यापको के साथ किये बच्चो को फलाहार व विश्राम के बाद द्वितीय सत्र में कपालभाति अनुलोम विलोम योग के साथ पी.टी.के 12 अभ्यास किये ,। योग दिवस के अवसर पर बच्चों का उत्साह उमंग देखते ही बनता था बच्चे प्रत्येक आसन को पूरे मनोयोग से कर रहे थे । पू मा विद्यालय मस्तीपुर में प्रधानाध्यापक संजीव कुमार दीक्षित की देखरेख में कार्यक्रम का संचालन स.अ शशिशुक्ला व खेल अनुदेशक अमित कुमार ने किया आयोजन में स.अ छा या गौड़ विभा श्री वास्तव ,पुष्पा देवी ,मीनू मिश्रा संगीता पांडेय ने प्र अ संजीव कुमार दिक्षित व शशि शुक्ला एवम गणमान्य व्यक्तियों के साथ प्रतिभाग किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया