Breaking News

हाईकोर्ट लिखी गाड़ी से टक्कर मामले में इलाज के दौरान युवक की मौत

 

 

पोस्टमार्टम बाद परिजनों ने शव रख किया सड़क जाम ,

 

 

आरोपी चालक की गिरफ्तारी, मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग लेकर किया प्रदर्शन,

 

 

बीते 3 जून की रात हाई कोर्ट लिखी गाड़ी की टक्कर से पिता पुत्र गंभीर रूप से हुए घायल ,

 

 

आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला,

 

 

आलमबाग |

 

 

आशियाना कोतवाली क्षेत्र में बीते दो सप्ताह पूर्व रात्रि समय हाईकोर्ट लिखी एक चारपहिया वाहन तेज रफ़्तार में अनियंत्रित हो एक घर व दुकान के दीवाल को क्षतिग्रस्त करते हुए पिता पुत्र को गंभीर रूप से चोटिल कर दिया था घटना उपरांत ही परिजनों व स्थानीय लोगो ने चालक को पकड़ गाड़ी समेत पुलिस के सुपुर्द कर दिया है वहीं घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले गए | अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख ट्रामा के लिए रेफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह युवक की मौत हो गई | पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुँचते ही परिजनों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी व मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर शव को घर के निकट बंगला बाजार उसरी चौराहे पर रख सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे और स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा अज्ञात में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगा पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे |

 

 

आशियाना कोतवाली के उसरी गांव में किशोर कुमार अपनी पत्नी अपने दो बेटो व तीन बेटियों संग रहकर घर के बगल में ही दुकान चलाते है| परिजनों ने प्रदर्शन दौरान पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 3 जून की रात्रि लगभग 9:30 बजे नशे में धुत्त सरकारी गाड़ी संख्या यूपी 70 एजी 1176 के चालक ने तेज रफ़्तार में सेक्टर एल की ओर से आते समय अनियंत्रित होकर दुकान व घर के दीवाल को तोड़ते हुए उनके बेटे आदित्य (24) व पिता किशोर कुमार को गंभीर रूप से घायल हो गए थे परिजनों ने ही चालक को पकड़ पुलिस के सुपुर्द किया था और छोटी बहन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था वहीं घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पलाल भेजा गया | डॉक्टरों ने आदित्य की हालत गंभीर देख ट्रामा के लिए रेफर कर दिया था जहां उसका भर्ती कर इलाज चल रहा था और दो सप्ताह उपरांत इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई | वहीं शव रख प्रदर्शन की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सरोजनीनगर सिद्धार्थ व एसीपी कैंट अर्चना सिंह ने मृतक युवक के परिजनों से वार्ता कर आरोपी की दो दिनों में गिरफ्तारी व जिला प्रशासन से जल्द मुआवजा की धनराशी दिलाने का आश्वासन दे परिजनों को शांत कराया और सड़क जाम सुचारू रूप चालू कराया |

 

 

 

स्थानीय पुलिस पर लगाया संवेदनहीनता का आरोप ,

 

 

 

मृतक की छोटी बहन ने एसडीएम सरोजनीनगर से पुलिस पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते कहा कि जिस आरोपी चालक ने उसके पिता व भाई पर गाड़ी चढ़ाया पुलिस उसे एसी कमरे में कुर्सी पर बैठा आवाभगत करती रही और अगले दिन उसे छोड़ दिया जबकि वह लोग अपने भाई को स्ट्रेचर पर लगा अस्पताल में भर्ती कराने के लिए मिन्नते कर रहे थे |

 

 

एसडीएम सरोजनीनगर सिद्धार्थ ने बताया कि मृतक के परिजनों ने मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की है शासन द्वारा पांच लाख रूपये का मुआवजा मुख्यमंत्री राहत कोष से पास होने का प्रस्ताव भेजा गया है जो कि जल्द ही मृतक के परिजनों को मिल जाएगा | नौकरी की मांग को लेकर सरकार ही निर्णय ले सकती है जो कि सरकार तक इनकी मांगो को भेजा जा रहा है |

 

 

एसीपी कैंट अर्चना सिंह ने बताया कि मृतक की छोटी बहन टिवंकल ने गाड़ी नंबर आधार पर लिखित शिकायत की थी जिसपर मुकदमा दर्ज किया गया था मुकदमे की जाँच दौरान चालक आकाश सिंह पुत्र करण सिंह निवासी चाणक्यपूरी नई दिल्ली के रूप में सामने आया है | दुर्घटना से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मृत हो जाने पर धाराओं की बढ़ोत्तरी कर आरोपी चालक को दो दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा |

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!