इंटर के छात्र से मांग रहे थे वसूली पैसे नहीं देने पर किया हमला
आशियाना कोतवाली इलाके की घटना ,
लखनऊ
आशियाना थाना क्षेत्र में बेखौफ दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए इंटर के छात्र से वसूली मांग रहे थे छात्र ने विरोध किया तो उस पर हमला बोल दिया बीचबचाव करने पहुंचे छात्र के पिता को भी दबंगो ने नहीं बख्शा और पिता पर भी जानलेवा हमला कर दिया | बेटा तो प्राथमिक इलाज के बाद घर पहुंच गया लेकिन पिता की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है| सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल ले गए| अस्पताल में डॉक्टरों ने पिता की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है | वहीं पुलिस ने पीड़ित छात्र की नामजद शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना के सेक्टर एच में रहने वाले अनिल सिंह ने बताया कि उनका भतीजा राजवीर इलाके के ही एक निजी स्कूल में 12वीं का छात्र है। आरोप है कि जब वह स्कूल आता जाता है तो स्थानीय दबंग उसे धमकाते हुए जबरन उससे पैसे मांगते थे। कई बार दबंगों ने राजवीर से पैसे मांगे लेकिन उसने हर बार मना कर दिया, इसके बाद दबंगों ने अंजाम भुगतने की बात भी कही थी।रविवार शाम जैसे ही भतीजा राजवीर अन्नपूर्णा कांप्लेक्स के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे एक दर्जन से अधिक दबंगो ने मिलकर राजवीर पर हमला बोल दिया। लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह वहीं गिर पड़ा। इसी बीच दबंगों ने भांजे तुषार को भी फोन कर वहां पर बुलाया, तुषार को शक हुआ तो उसने राजवीर के पिता सुनील को भी इस बात की जानकारी दे दी और दोनों राजवीर को बचाने वहां पहुंच गए। जैसे ही तुषार और सुनील वहां पहुंचे तो दबंगों ने लोहे के रॉड, ईंट, पत्थर से उन पर धावा बोल दिया। इस दौरान सुनील के सिर पर काफी गहरी चोट आई और वो वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। तुषार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राजवीर और उसके पिता सुनील को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया और
रॉकी, उज्ज्वल, शनि, विकास व 10 अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही है। सुनील को ट्रामा सेंटर ले जाया गया तो बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां वो कोमा में हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि अन्नपूर्णा कांप्लेक्स पर आए दिन शराबियों और अराजक तत्व द्वारा मारपीट की जाती है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.।