डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अभिविन्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री नरेंद्र कश्यप एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा है कि डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय का लाभ अधिक से अधिक दिव्यांगजनों तथा सामान्यजनों को मिले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब लखनऊ आए थे, प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ बैठक की थी। तब उन्होंने कहा था कि दिव्यांगजनों की सेवा करना हमारा सपना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का संकल्प है कि देश के प्रत्येक दिव्यांगजन के जीवन में उजाला एवं खुशहाली आए। प्रत्येक दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपने आप को स्वाभिमानी समर्थवान समझे। इसके लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार पहले भी तत्पर थी आज भी तत्पर है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को इस विश्वविद्यालय का लाभ मिल सके इसके लिए अधिक से अधिक दिव्यांगजनों का पंजीकरण कराकर उन्हें विश्वविद्यालय से जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अध्ययन वाले दिव्यांगजनों के भविष्य के लिए उनका प्लेसमेंट भी अधिक से अधिक करवाने पर जोर देना चाहिए, जिससे कि उन्हें पढ़ने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से हर संभव सहायता दिव्यांगजनों को प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में योजना तैयार कर विकास का कार्य कर रही हैं, जिससे कि उत्तर प्रदेश, देश में हर क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश बन सकें।
कार्यक्रम में विशेष सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अजीत कुमार, कुलसचिव अमित कुमार सिंह, कुलानुशासक प्रो.वी.के. सिंह मंच पर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय प्राक्टोरियल टीम, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रदेश से आये प्रतिभागी एवं छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. विजय शंकर शर्मा द्वारा एवं साइन लंग्वेज इंटरप्रेटर नेहा महरोत्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कुलानुशासक प्रो.वी.के. सिंह द्वारा किया गया।