Breaking News

बाइकसवार लूटेरो ने बुजुर्ग महिला से सरेराह चेन लूट की घटना को अंजाम दे हुए फरार, 

 

लूटेरो की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,

 

आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला,

 

आलमबाग,

 

आशियाना कोतवाली इलाके अंतर्गत शुक्रवार शाम बाइकसवार बेखौफ दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला को निशाना बना गले पर झपट्टा मार गले से चेन व लॉकेट लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो गये वहीं लूटेरो की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई I बुजुर्ग के बेटे ने घटना की जानकारी होने पर स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है I पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है I

 

आशियाना कोतवाली इलाके क्षेत्र के सेक्टर-के 6 में यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन से सेवानिवृत्त सुरेश यादव अपनी पत्नी राजश्री व बेटे शैलेंद्र के साथ रहते हैं I शुक्रवार शाम 62 वर्षीय वृद्धा राजश्री अपनी परिचित दोस्त महिला मित्र से मिलकर वापस घर लौट रही थी I इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने वृद्धा के गले पर अचानक से झपट्टा मार गले में पहने सोने की चेन व लॉकेट लूट कर फरार हो गये वहीं लूटेरो की करतूत पड़ोस में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई I वहीं बुजुर्ग महिला ने अपने परिवारीजनो में पहुंच कर घटना की जानकारी दी I पीड़ित के बेटे ने स्थानीय थाने आशियाना पहुंच कर अग्यात लूटेरो के खिलाफ लिखित शिकायत की है I पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है I

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!