Breaking News

एएनटीएफ थाना टीम की बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ की मार्फीन के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार, ई-रिक्शा से करता था तस्करी

 (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले की एएनटीएफ थाना टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ई-रिक्शा से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की 1 किलो 520 ग्राम अवैध स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पहले भी दो बार जेल की हवा खा चुका है। मामले की जानकारी देते हुए एएनटीएफ थाना प्रभारी एनुद्दीन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ ऑपरेशन यूनिट लखनऊ के नेतृत्व में एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर फैयाज उर्फ फ़ज्जी पुत्र मोहम्मद इशहाक उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम सराय हिजड़ा थाना कोठी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की 1 किलो 520 ग्राम अवैध इसमें एक ई रिक्शा नंबर यूपी 32 वाईएन 2491 बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। एएनटीएफ प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त अवैध स्मैक खरीद कर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से ग्राहक ढूंढ कर बेचने का काम करता है। पुलिस को चकमा देने के लिए उसने ई-रिक्शा खरीद था। जिससे लोगों को लगता है कि वह ई-रिक्शा चला कर अपना निर्वाहन करता है। जबकि अभियुक्त ने ई-रिक्शा केवल दिखावे व तस्करी में उपयोग करने के लिए ही खरीदा था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त करीब 20 वर्ष पूर्व जनपद उन्नाव व करीब 8 वर्ष पूर्व थाना कोठी में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में पकड़ा जा चुका है।अभियुक्त से पूछताछ में काफी लाभप्रद जानकारियां प्राप्त हुई हैं। इसके संबंध में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पर कार्य करते हुए इस अपराध में संलिपित इसके अन्य साथियों के विरुद्ध भी जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!