मथुरा। सोमवार को गांव जौनाई स्थित गोलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थापित शिव मंदिर का आठवां वार्षिकोत्सव हवनयज्ञ में आहुतियां देकर और साधु संत भक्तगणों के लिए प्रसाद वितरित कर मनाया गया। मंदिर के महंत दयानंद महाराज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शिव मंदिर का उत्सव मनाया जाता है। इस उत्सव में बालकिशन गोला, हुकमसिंह गोला, एथलीट पवन गोला, सतीश गोला आदि का विशेष सहयोग रहता है।
