रविकान्त, ब्यूरो प्रमुख मथुरा
मथुरा। विश्व शांति सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में 41 दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव का आयोजन किया जायेगा । आयोजन में देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज धर्म कथा कहेगें । शिवभक्त ब्रज की माटी से एक करोड़ 51 लाख पार्थिव शिवलिंग बनायेंगें । संस्था द्वारा आयोजन हेतु जैंत समीप भूमि पूजन कर कार्यक्रम की तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी गयी हैं । सोमवार प्रातः प्रियाकान्तजू मंदिर संस्थापक देवकीनंदन महाराज ने आचार्यगणों के साथ नेशनल हाईवे 19 स्थित ग्राम जैंत समीप आयोजन स्थल पर भूमि पूजन कर धर्मध्वजा स्थापित की । आयोजन 8 जुलाई से प्रारम्भ होकर 19 अगस्त को विश्राम होगा ।संस्था सचिव विजय शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी हजारों श्रद्धालु-भक्त ब्रज की माटी से पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर अनूठी शिवभक्ति में सम्मिलित होंगे । आयोजन के मध्य देवकीनंदन महाराज शिवमहापुराण, श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा एवं भक्तमाल कथा रसपान करायेंगे ।प्रतिदिन प्रातः रूद्रयज्ञ होगा, श्रद्धालु भक्त पार्थिव शिवलिंग बनायेंगे । शाम को इनका अभिषेक पूजन एवं विर्सजन किया जायेगा । कार्यक्रम के दौरान 13 जुलाई को गुरूपुर्णिमा महोत्सव, 19 अगस्त को श्रीकृष्णजन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा ।मंदिर मीडिया प्रभारी जगदीश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में देश के विशिष्टजनों को आमंत्रित किया गया है । आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से विशिष्ट जन भी सहभागिता करेंगे । कहा कि पिछले वर्ष ठा0 श्री प्रियाकान्तजू मंदिर पर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन किया गया था । भक्तों की विशाल संख्या एवं आयोजन की भव्यता को देखते हुये इस बार ग्राम जैंत, वृन्दावन समीप बड़े स्थान पर यह शिवभक्ति महोत्सव मनाया जायेगा । सोमवार को भूमि पूजन में आचार्य इन्द्रेश शरण मिश्रा, चन्द्रप्रकाश शर्मा, सतीश गर्ग, डाॅ. यू.पी. सिंह, श्यामसुन्दर शर्मा, गजेन्द्र सिंह, कमल शर्मा, देव आदि उपस्थित रहे ।