खबर दृष्टिकोण|
आलमबाग| आलमबाग पुलिस टीम द्वारा सोमवार शाम थाना जेल रोड से अवैध स्मैक की विक्री करने वाले एक कैरियर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को 03.32 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ है | आलमबाग थाना प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने बताया कि पुलिस को कैरियर ने अपना नाम पता हिमांशु वर्मा पुत्र स्व शिव प्रसाद वर्मा निवासी छोटा बरहा शांति नगर नियर स्वामी विवेकानन्द इंटर कलेज के बगल थाना आलमबाग लखनऊ के रूप में दिया है जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
