Breaking News

किशोर छात्र ने माँ की हत्या से लेकर लाश ठिकाने लगाने तक की रच डाली थी साजिश ,

फॉलोअप

 

 

पीजीआई पबजी मामला  ,

 

 

 

 

पांच हजार में माँ  के शव को ठिकाने लगाने का अपने दोस्त से किया था सौदा ,

 

 

पीजीआई ,

 

 

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में सैन्य अधिकारी के किशोर बेटे ने अपने माँ के प्रति मन में पनप रहे आक्रोश के कारण अपनी ही माँ की हत्या का षड्यंत्र काफी दिनों पूर्व ही रच डाला था यहाँ तक कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को ठिकाने लगाने तक का अपने दोस्त से सौदा कर चुका था लेकिन ऐन वक्त  में  दोस्त डर गया और सौदे को रद्द कर डाला जिसके बाद किशोर ने अपने दोस्त को भी पिता के असलहे से जान से मार देने की धमकी दी थी |

 

 

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के चरन भठ्ठा रोड पर स्थित यमुनापुरम् कालोनी में रहने वाले व सेना में जेसीओ के पद पर आसनशोल आसाम में तैनात जवान नवीन सिंह के सोलह वर्षीय बेटे के मन में अपनी मॉ साधना सिंह के प्रति इतना आक्रोश व्याप्त हो चूका था कि वह अपनी माँ की हत्या से लेकर शव को ठिकाने  लगाने तक की पूरी पटकथा तैयार कर चूका था | इसके लिए उसने सर्वप्रथम जिस लॉकर में पिता का लाइसेंसी असलहा रखा हुआ था उस लॉकर की डुप्लीकेट चाभी बनवाया और हत्या के बाद अपने एक दोस्त से पांच में हजार में शव को ठिकाने लगाने का डील कर चूका था इन तैयारियों के बाद शनिवार रात मौका पाकर लॉकर से अपने पिता का लाइसेंसी असलहा निकाल अपनी माँ को गोली मार दे छोटी बहन गोली की आवाज सुन माँ के कमरे में पहुंची तो उसे  असलहे के दम पर चुप करा दिया | हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्त को बुलाया तो शव देख भयभीत हो गया और उसका हौसला टूट गया ऐनवक्त पर वह लाश को ठिकाने लगाने से मना कर दिया इससे नाराज हो आरोपित किशोर ने अपने दोस्त को भी धमकाया था और जान से मारने की धमकी दिया था इस बात से भयभीत हो दोस्त ने जनरल स्टोर संचालक अपने चाचा को दी थी और  इस हत्याकांड का पर्दाफास हो गया |

 

 

 

साथी न देता डगा तो पुलिस को करनी पड़ती काफी मशक्कत

 

 

सैन्य अधिकारी के किशोर बेटे द्वारा अपनी माँ की हत्या मामले में पुलिस ने जिस तरह शातिर किशोर को आसानी से तोड़ उससे अपना अपराध स्वीकार करा मामले का खुलासा कर दिया है अगर आरोपित किशोर अपने मंसूबे में पूरी तरह से कामयाब हो जाता और अपने दोस्त के सहारे शव को कहीं ठिकाने लगाने में सफलता हासिल कर लेता और कही खुली जगह , नाले व नहर में लाश को ठिकाने लगाने में कामयाब हो जाता तो पुलिस को असली कातिल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ जाता |

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!