खबर दृष्टिकोण
सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एटीएम में पैसा ट्रांजेक्शन के दौरान मदद के बहाने घुसे दो युवको ने खाताधारक का एटीएम कार्ड बदल एटीएम द्वारा तीन लाख रूपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया जिसका मैसेज आने पर पीड़ित खाताधारक ने अपना कार्ड बंद करा स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
मूलरूप से औरंगाबाद बिहार प्रान्त निवासी गणेश सिंह इस समय बंथरा मुख्य मार्ग पर चार रहे निर्माण कार्य में पीएमसी कम्पनी में ठेकेदारी कर रहे है | पीड़ित के मुताबिक वह बीते 29 अक्टूबर की दोपहर स्कूटर इण्डिया चौराहे पर लगे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से लेबरों को भुगतान के लिए पैसा निकालने के लिए गए थे इसी दौरान एटीएम कक्ष में घुसे दो युवको ने मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया उसके कुछ देर बाद ही उनके खाते से एक एक लाख रूपये करके तीन लाख रूपये निकलने का मैसेज आया | अगले दिन जब पीड़ित खाताधारक ने अपना बैंक स्टेटमेंट निकाला तो जानकारी हुआ कि पैसा ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन किया गया है | पीड़ित खाताधारक ने स्थानीय सरोजनीनगर थाने पर अज्ञात युवको के खिलाफ शिकायत की है पुलिस ने शिकायत पर धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
