*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*.
लखनऊ!
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवा समाजसेवी रवि गांधी ने वृक्षारोपण किया यह वृक्षारोपण फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय में रवि गांधी ने अपने आवास परिसर में किया मीडिया से बात करते हुए रवि गांधी ने बताया कि वृक्ष हमारी सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहर हैं और इनके संरक्षण के लिए हम सभी को प्रयासरत रहना चाहिए इस अवसर पर रवि जी ने नीम के वृक्ष को लगाया और बताया कि नीम का वृक्ष हमारे लिए बहुत ही लाभकारी होता है अनेकों प्रकार की औषधियां नीम से प्राप्त होती हैं और नीम का वृक्ष हमारे सनातन संस्कृति में पूजनीय भी माना गया है कहा कि यह वृक्ष हमने अपने आवास परिसर में इसलिए लगाया है ताकि इसको हम रोज जल दे सकें इसकी देखरेख कर सकें ताकि यह पेड़ बड़ा होकर हमें छाया प्रदान करें और साथ ही श्री गांधी ने समस्त जनमानस से निवेदन किया कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और प्राकृतिक धरोहर की रक्षा करें साथ ही श्री गांधी ने सरकार से भी अपील की कि अवैध रूप से हो रहे वृक्षों के कटान पर भी सरकार को कड़े प्रतिबंध लगाने चाहिए!!