हंगामे का वीडियो सोसल मिडिया पर हुआ वायरल,
आलमबाग कोतवाली क्षेत्र का मामला |
आलमबाग |
आलमबाग कोतवाली इलाके में रविवार रात अपने मायके जा रही एक महिला ने दरोगा द्वारा गाड़ी चालान काटने पर गाड़ी का शीशा तोड़ देने का आरोप लगा हंगामा काटने लगी वहीं महिला के हंगामे का वीडियो सोसल मिडिया पर वायरल हो गया | लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला ने स्थानीय थाने पर कोई लिखित शिकायत नहीं की है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि पुराने लखनऊ में रहने वाली महिला हिना पत्नी सादिक अपने पति के साथ अपनी कार संख्या यूपी 32 जेवाई 2112 से अपने मायके दुर्गापुरी जा रही थी इसी दौरान विपरीत दिशा से गाड़ी चलाने पर उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने महिला के कार की फोटो खींच गाड़ी का चालान कर दिया | इस बात से आक्रोशित महिला ने अपनी गाड़ी से उतरकर दरोगा पर गाड़ी का साइड मिरर तोड़ देने का आरोप लगा सड़क पर हंगामा काटना शुरू कर दिया और दरोगा पर आरोप लगाने लगी | महिला का हंगामा देख मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने महिला के हंगामे का वीडियो बना सोसल मिडिया पर वायरल कर दिया | लेकिन पुलिस के मुताबिक खबर लिखे जाने तक महिला ने स्थानीय थाना पर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है |