रोहितसोनी उरई
खबर दृष्टिकोण
कालपी जालौन
रविवार की दोपहर को कालपी के राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही लग्जरी कार में भीषण आग लग गई। गाड़ी में बैठी सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस तथा दमकल टीम मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फोर्ड कार नंबर यूपी 78 टी 7515 में उरई निवासी अल्ताफ अपने परिवार समेत कानपुर जा रहा था। कालपी हाईवे का ओवर ब्रिज पार करते ही कार में आग लग गई। चालक अनिरूद कुमार ने गाड़ी को रोका तथा बैठी सवारियां कूद कूद कर बाहर निकल आई। देखते देखते आग की लपटों ने जोर पकड़ लिया तथा कार आग का गोला बन गई। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, चौकी इंचार्ज उदय वीर सिंह, सिपाही अमन कुमार, सोमेश कुमार तथा अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी एस एस ओ संतोष सेंगर दमकल कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव करने लगे। लेकिन आग की चपेट में आकर कार पूरी जलकर खाक हो गई। बताते हैं कि कार लल्लू राम निरंजन पुत्र रामेश्वर दयाल निरंजन निवासी नया पटेल नगर उरई की बताई गई है।