कोंच- तहसील समाधान दिवस के मौके पर शिकायत कर्ताओ द्वारा कुछ 42 शिकायते दर्ज कराई गई जिसमें मौके पर 6 शिकायतो का निस्तारण करा दिया गया।
तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित हुई समाधान दिवस के मौके एसडीएम क्रष्ण कुमार सिंह के समझ शिकायत कर्ता नगर के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी पुरुषोत्तम ने बताया कि मेरे गाँव नगेपुरा ने खेत मे मूग की सफल लगी हुई है और गाँव के कुछ किसान अपना जानवर वहां पर चराने जाते है शनिवार कि सुबह उनकी मूग की फसल जानवरों ने चरकर फसल को बर्बाद कर दिया है जिससे उसका काफी नुकसान हुआ है ग्राम भदेवरा निवासी रामलला,मुन्ना रामबाबू ने बताया गाँव मे एक मंदिर बना हुआ है जिससे पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते है वहां पर चबूतरा बनाना चाहते है इस मौके पर एसडीएम ने 6 शिकायतो का मौके पर निस्तारण करा दिया शेष शिकायतो के निस्तारण के लिए सम्बन्धिति विभाग को शिकायतो को निस्तारण के लिए कह दिया है इस मौक पर तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार,प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही नदीगांव थानाध्यक्ष गौरव सिंह, कैलिया थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी, एडीओ रमेश वर्मा,ज्वाइन बीडीओ विपिन गुप्ता, एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य एडीओ नरेश चन्द्र दुवे,एसआई गोपी श्याम रैडर, सीडीपीओ गीता वर्मा जेई सरिता सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।