कोंच(जालौन):शासन के निर्देशन में कोंच विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलायां में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें विकास कार्यों से लेकर सरकार की योजनाओं पर चर्चा की गई।
खंड विकास अधिकारी विपिन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जन चौपाल में सर्वप्रथम गांव में कराये गये विकास कार्यों पर चर्चा की गई खंड विकास अधिकारी ने मौजूद ग्रामीणों से पूरे हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता,मानक आदि की जानकारी ली और गांव में कराये जाने वाले अन्य आवश्यक कार्यों के बाबत जानकारी ली वहीं बृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि के वर्तमान लाभार्थियों की जानकारी लेते हुए उक्त योजनाओं से वंचित पात्रों की जानकारी ली गई इसके अलावा जन चौपाल में मौजूद ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित अलग अलग विभागों से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताकर योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया अमृत सरोवर योजना के तहत सरकारी तालाब की खुदाई कराकर तालाब को पानी से भरे जाने,आगामी दिनों में होने वाले वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधों का रोपण किये जाने पर चर्चा की गई सरकारी जमीन पर अबैध अतिक्रमण के बाबत भी ग्रामीणों से जानकारी ली गई।जन चौपाल में संयुक्त खंड विकास अधिकारी विपिन गुप्ता,एडीओ रमेश वर्मा,आपूर्ति निरीक्षक याकूब हसन,सचिव नरेंद्र पटेल,ग्राम प्रधान ग्रीस पटेल*गदर* लेखपाल शिवम, एएनएम ज्योति भास्कर आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।