अजय सिंह जिला संवाददाता सीतापुर
सीतापुर /विकासखंड रेउसा के अंतर्गत के चहलारी घाट पुल पर आवागमन खतरनाक हो गया है जहां एक तरफ योगी गड्ढा मुक्त सरकार तो वही चहलारी पुल जो कि एक मुख्य मार्ग है उस पल पर भी गड्ढे हो गए हैं और सरिया बाहर दिखाई दे रही हैं पुल पर हर समय आवागमन बना रहता है जिससे सरिया ऊपर निकल आयी हैं किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकते हैं इस पुल पर निकली हुई सरिया व गड्ढे चहलारी घाट पुल बहराइच का प्रमुख संपर्क मार्ग है पुल पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिससे सरिया बाहर निकल आयी हैं जो कभी भी किसी बड़े हादसे शिकार बन सकते हैं राहगीर इस पुल से दिल्ली ,बहराइच ,लखनऊ ,नेपाल ,काठमांडू ,आदि जगहों के लिए बड़े-बड़े वाहन आवागमन रहता है रात के समय निकलना खतरनाक हो गया है पुल पर कई बार लाइट ना होने के कारण लोग सरिया और गड्ढो की चपेट में आकर कई लोग घायल भी हो चुके हैं लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत भी कि जा चुकी है लेकिन इस पर एक बार भी किसी अधिकारी ने नजर नहीं डाली हैं
