कोंच- पति की लंबी आयु की कामना करते हुए महिलाओं ने बरगद के पेड़ के नीचे उसकी पूजा अर्चना की और परिक्रमा कर चक्कर लगाए।
वट सावित्री ब्रत पूजा के इस त्यौहार पर महिलाओं में सोमवार को घरो से निकलकर वट बृक्ष की पूजा अर्चना की विधिविधान से महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए वट बृक्ष में धागे बांधे और ईश्वर से कामना की उनके पति की आयु लम्बी हो उनका प्रेम बड़ता रहे घर परिवार के लोग स्वस्थ रहे और शुख शांति उन्नति हर समय बनी रहे पूजा के पश्चात महिलाओं ने वट बृक्ष के चक्कर लगाकर परिक्रमा की इस दौरान सावित्री ब्रत कथा को भी सुनाया गया बताते है कि वट बृक्ष में ब्रह्मा विष्णु महेश तीनो का वास रहता है इस लिए इस दिन स्वागिन महिलाएं अखण्ड शौभाग्य के लिए वट बृक्ष की पूजा करती है इस मौके पर मिथलेश देवी,रानी देवी किरण देवी,आरती,कल्पना,आकांक्षा, शिवम,शिल्पी,शिवानी,सेजल,सलौनी सहित कई लोग मौजूद रहे।
