रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव सोमवार को थाना असोहा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के र्निदेशन में चलाय जारहे अभियान के अन्तर्गत वारन्टियों को गिरफ्तार किया है
प्राप्त विवरण के अनुसार वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना असोहा पुलिस व थाना अजगैन पुलिस द्वारा एक वारंटी को किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्त चंदन लोध पुत्र फन्ना लोध निवासी मोहनी खेड़ा थाना असोहा जनपद उन्नाव व थाना अजगैन से नीतू पत्नी अनिल कुमार निवासी ग्राम थानखेड़ा थाना अजगैन जनपद उन्नाव जबकि एक वारंटी साजन कुमार उर्फ टिंभू पुत्र महादेव निवासी ग्राम लंगड़ा खेड़ा थाना असोहा जनपद उन्नाव जो छेड़खानी से संबंधित था जो सम्बन्धित धाराओं में वांट्रेड था को भी थाना असोहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है जहां गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गणों को पुलिस न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।
मानसिक विछिप्त युवक को बन्धक बनाकर मार करने के मामले का असीवन पुलिस ने लिया संज्ञान।
रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
मानसिक विक्षिप्त युवक के साथ मारपीट करने वाले दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता के विरुध पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:
प्रापत विवरण के अनुसार मामला थानाआसीवन उन्नाव से सम्बन्धित है जहां सनिवार को गांव के दबगों ने एक मानसिक विछिप्त युवक को गांव में घेर कर रस्सी से बान्ध कर पिटाई की गयी थी जिसका बीडियों शोसल मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा वही उपरोक्त मामले का असीवन पुलिस ने संज्ञान लिया । जहां बताते चलें कि दिनांक 28 मई को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ग्राम कनिगाव में एक विक्षिप्त व्यक्ति को गांव के ही कुछ लोग बुरी तरह से मारपीट कर रहे है कि तभी सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक तेजपाल पांडे मैं हमराहिओ के साथ ग्राम कनिगांव पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि विक्षिप्त व्यक्ति शंकर सिंह गमेल पुत्र विद्याधर गमेल को उसी गांव के अशोक चौरसिया पुत्र स्वर्गीय रतन चौरसिया, ननकू रैदास पुत्र सोहन रैदास, रघुवीर चौरसिया पुत्र गंगा चौरसिया , पूनम चौरसिया पत्नी अशोक चौरसिया के द्वारा मारा पीटा गया है तत्पश्चात उपरोक्त लोगों को पूछताछ हेतु घर के बाहर बुलाया गया तो लोग उत्तेजित होकर पुलिस बल पर हमलावर हुए और गाली गलौज व मारपीट करने लगे तथा कार्य सरकार में बाधा पहुंचाते हुए आरक्षी रोहित सिंह की वर्दी फाड़ दी शांति व्यवस्था को भंग होते देख अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जबकि पूनम चौरसिया पत्नी अशोक चौरसिया व रघुवीर चौरसिया पुत्र स्वर्गीय गंगा चौरसिया निवासी ग्राम उपरोक्त मौके से भाग निकले गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों को थाना आसीवन में लाया गया। जिसके बाद उन पर थाना आसीवन में संगत धाराओं के साथ मुकदमा पंजीकृत किया गया और फिर सभी को न्यायालय भेजा गया।