Breaking News

अस्पताल कर्मी ने डेंगू पीडि़त युवती संग की छेड़खानी

 

वाराणसी। भेलूपुर क्षेत्र स्थित वाराणसी हास्पिटल में डेंगू के उपचार के लिए भर्ती युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। युवती व उसके परिवारीजन ने इसकी शिकायत अस्पताल के डाक्टरों से की तो उन्हें टरका दिया। इसके बाद मामले की शिकायत भेलूपुर थाने पर की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अस्पताल के आरोपित पैरामेडिकल कर्मी को गिरफ्तार कर लिया।लंका थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी डेंगू पीड़ित 18 वर्षीय युवती भेलूपुर क्षेत्र स्थित वाराणसी हास्पिटल में भर्ती थी। युवती के अनुसार गत दो सितंबर को वह अस्पताल के कमरा नंबर 210 में अपने भाई के साथ थी। उसे ड्रिप लगाई जानी थी तो उसके भाई ने अस्पताल कर्मियों को जाकर बताया। कुछ देर बाद एक पैरा मेडिकल कर्मी आया और ड्रिप लगाई। युवती के बताया कि इसके बाद कर्मी ने उसके भाई को कमरे बाहर जाने को कहा। भाई के बाहर जाते ही वह छेड़खानी करने लगा, जिससे वह परेशान हो गई। युवती ने बताया कि उसने अस्पताल की एक महिला डाक्टर से अपने के साथ हुई बदनीयत की शिकायत की तो उन्होंने डा. मनीष जिंदल से बात करने को कहा। डाक्टर जब राउंड पर आए तो उसने पूरा घटनाक्रम बताया।इस पर डाक्टर ने उसे विस्मृत करने की कोशिश की और ऐसा जताया कि उसके साथ कोई घटना हुई ही नहीं है, बल्कि उसका वहम है। पिता ने भी शिकायत की पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। युवती के पिता ने अस्पताल प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग मांगी, लेकिन कोई सहयोग नहीं किया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि युवती की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रकरण की जांच की गई तो अस्पताल में काम करने वाले बांदा के पैलानी थाना के खेरई गांव निवासी रामलखन का नाम सामने आया। उसे रवींद्रपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया। डा. मनीष जिंदल का कहना है कि शिकायत मिली है। सीसीटीवी फुटेज मरीज के परिवारीजन को देने के साथ ही आरोपित को पुलिस को सौंप दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!