Breaking News

शामली में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

 

 

शामली, । शामली में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव काबड़ौत गांव स्थित एक नलकूप पर पड़ा मिला। पुलिस को शव के पास से एक पत्र और तमंचा भी मिला है। पत्र में कर्मचारी ने कालेज के कई लोगों पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। कर्मचारी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कालेज के उपप्रधानाचार्य से पूछताछ कर रही है।मंगलवार सुबह करीब नौ बजे शामली सदर कोतवाली के काबड़ौत गांव निवासी नरेंद्र शर्मा के नलकूप पर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। जिसके सीने में गोली लगी थी। कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव के पास से पुलिस को 315 बोर एक तमंचा पड़ा मिला, जिसकी नाल में गोली फंसी थी और पास में ही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक के नाम एक पत्र भी लिखा मिला। जिसके आधार पर शव की पहचान 28 वर्षीय अमित पुत्र गोपाल उर्फ नाची निवासी बहावड़ी गांव के रूप में हुई। स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अमित शामली के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। शव के पास से मिला पत्र स्कूल प्रबंधक के नाम लिखा था। पत्र में कालेज के कई शिक्षकों पर उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद के मुताबिक पुलिस ने उपप्रधानाचार्य को थाने में बुलाया है।पिता ने तहरीर में हत्या का आरोप लगाया है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शव के पास से मिले पत्र के अलावा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। – ओपी सिंह, एएसपी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!