ईट गुम्मो से किया पथराव करतूत सीसी कैमरे में कैद , मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ |मीडिएशन फेल हो जाने पर आक्रोशित बहु ने अपने मायके व अन्य रिस्तेदारो संग मिलकर अपने ससुरालीजनों के घर में घुस हमला बोल दिया और जमकर उपद्रव करते हुए ससुराल पक्ष की खूब पिटाई की और ईट गुम्मे भी चलाये हंगामा काफी देर तक चला यह घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई पति ने अपनी पत्नी समेत उसके मायके पक्ष वालो के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है |
तालकटोरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 राजाजीपुरम में रहने वाले रामबाबू उर्फ महेन्द्र पुत्र रामचंद्र के मुताबिक उनका विवाह ज्योति उर्फ प्रियंका पुत्री प्रदीप कुमार निवासी जीवन कृष्णापल्ली थाना-कृष्णानगर, लखनऊ के साथ हुई थी। पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसका मीडिएशन 24 जून को फेल हो गया। इसी रंजिश को लेकर उसी दिन शाम करीब 8 बजे रात में उनकी पत्नी ज्योति उर्फ प्रियंका, सास, सोनी, ससुर प्रदीप, साला विशाल व चचेरे साले दीपू, सन्दीप व सन्दीप के बहनोई रवि, सन्दीप की पत्नी व बुआ गोमा,एवं बुआ गोमा के तीनों लड़के सुमित, हिमांशु, आदित्य तथा अन्य करीब 10 लोग घर में घुसकर हमला कर दिया जिससे उनकी माता इन्द्रानी व पिता रामचन्द्र व बड़े भाई जितेन्द्र तथा भाभी निशी एवं घर के छोटे बच्चों सहित सब पर जानलेवा हमला कर दिया जबतक उनके घरवाले कुछ समझ पाते और शोर मचाते यह लोग घर के बाहर निकल कर रोड पर ईंटा, लाठी-डण्डा चलाने लगे एवं भद्दी-भद्दी गालियां देते रहे। काफी देर तक हंगामा करते रहे | जिसका वीडियो कई लोगों के फोन व घर के बगल में पड़ोसी के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया इस हमले में उसके माता-पिता भाई, भाभी सहित कई लोगों को चोटें आयी हैं| पीड़ित पति में मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की है| शिकायत पर तालकटोरा पुलिस ने पीड़ित की पत्नी समेत उसके मायके पक्ष वालो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है |
,