आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला
आशियाना कोतवाली क्षेत्र में तीन लोगों ने एक युवक को जमकर मारा,जिससे वह लहूलुहान हो गया, बीच बचाव करने आए पीड़ित के दोस्त से भी मारपीट की,पीड़ित ने आशियाना कोतवाली में तीन युवकों के नाम नामजद तहरीर दी है।
रवि गुप्ता,निवासी ई डबल्यू एस कालोनी, साउथ सिटी,पीजीआई लखनऊ, ने बताया कि शनिवार दोपहर , रजनी खंड,शारदा नगर,आशियाना निवासी निखिल रावत,निक्की,और निशांत विवाद हो गया था, जिसमें तीनों लोगों ने मोबाइल छीन कर तोड़ दिया,जब मोबाइल के बदले पैसा मांगने गया तो तीनों ने मिलकर मारपीट की,साथी शोभित यादव, व सियांशु यादव ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की। पीड़ित रवि गुप्ता ने आशियाना कोतवाली लिखित शिकायत की है।
