आलमबाग पुलिस का गुड वर्क,
आलमबाग,
आलमबाग पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर राजधानी के अलग अलग थाना क्षेत्रों से कीमती वाहन मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन वाहन चोर को गिरफतार किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आए शातिरों की निशानदेही पर चोरी की सात मोटर साइकिल बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में शातिरों ने बताया कि वह लोग राजधानी के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो जाते थे और मोटरसाइकिल बेचकर लाभ कमाते थे। पुलिस ने पकड़े गए शातिरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर शनिवार को
तीन अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफतार किया गया है। गिरफ्त में आए शातिरों के पास से चोरी की निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए शातिरों ने अपना परिचय सत्यम तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी बीसापुर पोस्ट भादर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी,,आशीष सिंह पुत्र राघवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी उपध्यायपुर पो बरौसा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, मुकेश कुमार उर्फ लोनिया पुत्र बृजलाल निवासी डोमापारा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर के रूप में दिया है। पुलिस ने गिरफ्त में आए शातिरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।